नावाडीह (बेरमो) :मुखिया संघ के बोकारो जिलाध्यक्ष सह नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह मुखिया जयलाल महतो उर्फ जैली बुधवार को रांची में आजसू सुप्रिमो सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो से उनके आवास में मिले । साथ ही उन्हें बुके देकर आजसू सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो को जन्मदिन की बधाई दी । यहां आजसू सुप्रिमो ने डुमरी विधानसभा के मौजूदा राजनैतिक स्थिति की ताजा जानकारी ली । मुखिया संघ के बोकारो जिलाध्यक्ष जयलाल महतो उर्फ जैली ने आजसू सुप्रिमो को बताया कि राज्य को एक कुशल नेतृत्व की जरुरत है । वहीं डुमरी विधानसभा के उप चुनाव पर चर्चा करते हुए जयलाल महतो ने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर बह रही है । हेमंत सरकार के झूठे वायदा से डुमरी नावाडीह की युवा त्रस्त है । राज्य में बढ़ते अपराध के कारण महिलाऐं असुरक्षित महसूस कर रही है । यह भी कहा कि यदि डुमरी सीट पर आजसू एनडीए समर्थित प्रत्याशी को उतारने का काम करती है तो डुमरी से आजसू की जीत सुनिश्चित है
मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष ने आजसू सुप्रिमो से मिलकर दी बधाई
6/22/2023 11:56:00 pm
0
नावाडीह (बेरमो) :मुखिया संघ के बोकारो जिलाध्यक्ष सह नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह मुखिया जयलाल महतो उर्फ जैली बुधवार को रांची में आजसू सुप्रिमो सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो से उनके आवास में मिले । साथ ही उन्हें बुके देकर आजसू सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो को जन्मदिन की बधाई दी । यहां आजसू सुप्रिमो ने डुमरी विधानसभा के मौजूदा राजनैतिक स्थिति की ताजा जानकारी ली । मुखिया संघ के बोकारो जिलाध्यक्ष जयलाल महतो उर्फ जैली ने आजसू सुप्रिमो को बताया कि राज्य को एक कुशल नेतृत्व की जरुरत है । वहीं डुमरी विधानसभा के उप चुनाव पर चर्चा करते हुए जयलाल महतो ने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर बह रही है । हेमंत सरकार के झूठे वायदा से डुमरी नावाडीह की युवा त्रस्त है । राज्य में बढ़ते अपराध के कारण महिलाऐं असुरक्षित महसूस कर रही है । यह भी कहा कि यदि डुमरी सीट पर आजसू एनडीए समर्थित प्रत्याशी को उतारने का काम करती है तो डुमरी से आजसू की जीत सुनिश्चित है