पटना (संवाददाता) : पटना में कल शुक्रवार जून को बिहार की राजधानी पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक को लेकर अभी से विपक्षी दलों के नेताओं के पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू गया है. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती
इसके अलावा आज भी कई नेताओं के पटना पहुंचने का सिलसिला जारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी भी बैठक के लिए पटना पहुंच चुकी हैं. दिल्ली मुख्यमंत्री मंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आज ही पटना पहुंच जाएंगे. विपक्ष की इस महाबैठक में विपक्ष के कौन-कौन बड़े नेता शामिल हो
Opposition Meeting in Patna: 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में होने वाली विपक्ष की मेगा बैठक को लेकर अभी से विपक्षी दलों के नेताओं के पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू गया है. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शुक्रवार (23 जून) को होने वाली बैठक के लिए पहुंच चुकी हैं.
इसके अलावा आज भी कई नेताओं के पटना पहुंचने का सिलसिला जारी रहने वाला है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी बैठक के लिए पटना पहुंच चुकी हैं. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान भी आज ही पटना पहुंच जाएंगे.
बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की पूरी लिस्ट
कांग्रेस नेता, राहुल गांधी
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खरगे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार
तृणमूल कांग्रेस के सुप्रीमो सुश्री ममता बनर्जी
आप प्रमुख, अरविंद केजरीवाल
डीएमके प्रमुख, एमके स्टालिन
झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख, हेमंत सोरेन
समाजवादी पार्टी प्रमुख, अखिलेश यादव
शिवसेना, उद्धव ठाकरे
पीडीपी प्रमुख, महबूबा मुफ्ती
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख, उमर अब्दुला
सीपीआई महासचिव, डी राजा
सीपीएम प्रमुख, सीताराम येचुरी
भाकपा माले महासचिव, दीपांकर भट्टाचार्या