प्रसाद ने कहा कि बिहार में प्रति वर्ष बाढ़ आती है, उस दौरान अपनी जान बचाने के लिए एक ही नाव पर आदमी के साथ-साथ सांप-बिच्छू और मेंढक भी सवार हो जाते हैं। विपक्षी दलों की एकता की बैठक ठीक उसी तरह है। पटना से वापस जाने के बाद सब अपना-अपना राग अलापेंगे।
उन्होंने कहा कि पटना की सड़कों पर 'आप' द्वारा लगाए गए होर्डिंग-पोस्टर से स्पष्ट है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का अपना अलग एजेंडा है। महत्वकांक्षा का टकराव आने वाले दिनों में और बढ़ेंगे। हर विपक्षी दल का अपना-अपना पीएम चेहरा है, इसीलिए बैठक में पीएम के चेहरे को तय करने से बचा गया है।