बिहार का केवल शिक्षा विभाग ही नहीं पूरी सरकार मानसिक रूप से बीमार: सम्राट
6/29/2023 03:20:00 pm
0
पटना ,( संवाददाता ) : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार का केवल शिक्षा विभाग ही नहीं पूरी सरकार ही मानसिक रूप से बीमार हो गई है। उन्होंने कहा है कि सरकार के अनाप-शनाप निर्णय से शिक्षक अभ्यर्थियों में आक्रोश स्वाभाविक है। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन के दलों के दबाव में सरकार बिहार के युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। विगत 4 साल से बिहार के एसटीईटी और सीटेट उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं सड़कों पर धक्का खा रहे हैं। लाठी के जोर पर न केवल उनकी वाजिब मांगों की अनसुनी की जा रही है, बल्कि उनकी आवाज को दबाया भी जा रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री का बिहार के नवजवानों को लेकर दिया गया हालिया बयान न केवल बिहार की प्रतिभा का अपमान है बल्कि बिहारी अस्मिता पर आधात करने वाला भी है। यह सरकार जानबूझ कर ऐसे फैसले ले रही है ताकि वह बिहारी मेघा को कुचल कर अपनी मनमानी कर सके। श्री चौधरी ने कहा कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है। विकास व रोजगार अब सरकार के एजेंडे में नहीं है। सरकार केवल बिहार के युवाओं को नहीं, बल्कि पूरी जनता को भी झांसा देकर चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है। मगर बिहार की प्रबुद्ध जनता अब झांसे में आने वाली नहीं है। सरकार का इलाज करना जनता जानती है।