फतुहा में 4 जुलाई को विश्व सफेद दाग दिवस का आयोजन
6/26/2023 08:19:00 am
0
फतुहा (संवाददाता) : मां तारा उत्सव पैलेस गोविंदपुर फतुहा में विश्व सफेद दाग दिवस का आयोजन किया गया है। जिसका अध्यक्षता अनिल कुमार शर्मा तथा संचालन अनामिका पांडे तथा मुख्य अतिथि होम्योपैथिक के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल। अध्यक्षीय संबोधन में अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि सफेद दाग कोई रोग नहीं बल्कि एक प्रकार का त्वचा विकार है। इसे दुर्लभ तो त्वचा माना जाता है जो कि त्वचा को रंग देने वाले मेलेनिन के कम उत्पादन के कारण होता है। ऐसे में बिना इलाज कराए हुए सफेद दाग वाला व्यक्ति सुख पूर्वक स्वस्थ जीवन जी सकता है। होम्योपैथी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल ने कहा कि को हिंदी में सफेद दाग कहा जाता है। शरीर में किसी भी अंग की त्वचा का रंग बदलकर सफेद हो जाता है। कभी-कभी सिमट कर रह जाते है, कभी -कभी समूचे शरीर में फैल जाते हैं। यह कोई संक्रामक बीमारी नहीं है। समाज के सोंच और व्यवहार के कारण उनमें आत्मसम्मान वह आत्म विश्वास की कमी हो जाती है।होम्योपैथी में कारगर इलाज है, परंतु कोई पेटेंट दवा नहीं है। दवा का चुनाव करना काफी कठिन हो जाता है। दवा के सही चुनाव होने पर शत- प्रतिशत तक ठीक हो सकता है।डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल ने कहा कि देश में सबसे पहला सफेद दाग का होम्योपैथिक अस्पताल खुलने जा रहा है। जिसका उद्घाटन 4 जुलाई 2023 को है। उदधाटन स्थल मां तारा उत्सव पैलेस गोविंदपुर के प्रांगण में सुबह 10:00 बजे निर्धारित है।उद्घाटन के दिन सभी को लाल कार्ड दी जाएगी। वह निशुल्क व्यवस्था है तथा कार्ड धारक को रोग ठीक होने तक निशुल्क दवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निशुल्क का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ उठाना चाहिए।इस अवसर पर अंकुश कुमार आशीष कुमार अमीषा कुमारी सीमा कुमारी पूजा कुमारी रेखा शर्मा सारदा देवी , अनीता पाटनी, मेनका पटेल,सुधा पांडे, शिवनंदन शर्मा, सत्येंद्र पासवान, जितेन्द्र मिस्त्री, बब्लू शाह , शीला पटेल,आदि मौजूद थे।