पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पाण्डेय ने 26 जून 2023 (सोमवार) को हम पार्टी के एनडीए में शामिल होने के बाद यह पहली बैठक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बुलाई है । हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी, जिला संगठन प्रभारी, प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जी के आवास पर 12एम स्टैंड रोड पटना में समय 11:00am में बैठक बुलाई गई है । यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने दी ।