जदयू प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा यह जान ले कि वह लोगों के सामने एक्सपोज हो चुकी है. देश के तमाम राजनीतिक दलों की एकजुटता उसकी चूलें हिला देगी. लोकतंत्र को समाप्त कर तानाशाही थोपने का उनका सपना कभी भी पूरा होने वाला नहीं है.
भाजपा के 400 सीट जीतने के दावे को खोखली हवाबाजी बताते हुए उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतने का दावा ठोक रहे भाजपा नेताओं को यह जान लेना चाहिए कि उनकी जुमलेबाजी का जनता पर कोई असर नहीं होने वाला. इस बार इनके लिए 400 सीटें जीतना तो दूर की बात है इनके लिए 100 सीटों तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा. वास्तव में यह लोग लंबे लंबे दावे कर और झूठे आरोप लगाकर अपनी झेंप मिटाने में लगे हैं. यह अपने डर को जनता से छिपाने और उन्हें बरगलाने का इनका प्रयास भर है, जो कभी पूरा नहीं होने वाला है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे विपक्ष को एकजुट कर के यह दिखा दिया है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक उनकी लोकप्रियता और स्वीकार्यता कितनी अधिक है. उनकी मेहनत आगे भी रंग लाएगी और उनके प्रयासों से जनता द्वारा भाजपा मुक्त भारत का देखा जा रहा सपना पूरा हो जाएगा.