पटना, (संवाददाता) :राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली से पटना पहुंचें। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल भी पारस के साथ पटना पहुंचें। पटना एयरपोर्ट पर उपस्थित मीडियाकर्मियों एवं पत्रकारों के सवाल पर कि राजद और विपक्ष बिहार में खेला होने का दावा कर रही है, केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में अब क्या खेला होगा जो खेला होना था वह हो चुका बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन चुकी है, एनडीए के सभी विधायक पूरी तरह से एकजुट हैं। राजद और कांग्रेस को खुद ही खेला होने का डर सता रहा है, इनदोनों पार्टियों को अपने विधायकों के टूटने का डर और संदेह है अपने विधायकों में बड़ी संख्या के टूट के डर से तेजस्वी ने अपने बंगले पर कैद कर रखा है विधायकों के फोन जब्त कर लिये गये हैं, विधायकों को आवास से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। पारस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भी अधिकतर विधायक विश्वास प्रस्ताव पर एनडीए के समर्थन में मतदान करना चाह रहे हैं इसी खेला के डर से कांग्रेस के द्वारा अपने विधायकों को हैदराबाद घुमाने के नाम पर वहां ले जाकर नजरबंद कर दिया गया। पशुपति पारस ने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन को बहुमत से ज्यादा की संख्या में विधायकों का समर्थन प्राप्त है, अब फिर से राज्य और केन्द्र में एक ही सरकार है। नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे और आगे भी बिहार के मुख्यमंत्री रहेगें। सोमवार को विधानसभा में एनडीए की सरकार अपना बहुमत सिद्ध करेगी। पारस ने कहा कि महागठबंधन के अधिकतर विधायक एनडीए गठबंधन में ही अपने भविष्य को सुरक्षित देख रहे हैं, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि राजद और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के कई विधायक पार्टी लाईन से अलग होकर सोमवार को विश्वास मत पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में वोट करेंगे और नीतीश कुमार राजद और कांग्रेस के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करते हुए आसानी से अपना विश्वास मत हासिल करेगें। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि पशुपति कुमार पारस ने पटना पहुंचने के उपरांत अपने पार्टी के राज्य कार्यालय में 16 फरवरी को होनेवाली राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक की तैयारी को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की और पार्टी की इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी उनके द्वारा पार्टी नेताओं को दी गई।
NDA एकजुट है, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे : पशुपति पारस
2/11/2024 09:47:00 pm
0