स्थापना दिवस पर राधे राधे से गुंजा क्षेत्र
2/14/2024 01:06:00 pm
0
पटना सिटी , (बृजेश गोस्वामी): गाय घाट के कर्नलगंज स्थित पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर दुर्गा स्थान में स्थापित राधा कृष्ण के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर राधे राधे की धूम बैंड बाजा व जागरण मंडली के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों भक्त भगवान के भजन पर झूमते गाते रहें। जगह जगह भगवान की आरती उतारी गई एवम इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन भी किया गया । जिसमें हजारों भक्तों ने भगवान का प्रशाद ग्रहण किया।इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष काशीनाथ सरार्फ, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता,सचिव विजय कुमार, सह सचिव राजेश कुमार पांडेय, मीडिया प्रभारी मुकेश ठाकुर, पूजा प्रभारी अमित कुमार पांडेय, कार्यालय प्रभारी मोहन प्रसाद, विधि व्यवस्था प्रभारी छोटू गिरी, संगत पंगत दीपक कुमार बब्लू ,नितिन कुमार, चुन्नू चंद्रवंशी, मनोज शर्मा ,अनिल प्रसाद, श्याम बाबू मेहता, कुंदन माली,अनिल बाबा, भानू बाबा,मुन्ना सरकार, अंजीत शर्मा,समाजसेवी डॉक्टर अजय प्रकाश, शशि शेखर रस्तोगी, वार्ड पार्षद किरण मेहता,रीता रस्तोगी, सुरेंद्र मेहता,मिथलेश शर्मा, चुन्नू चंद्रवंशी ,ज्योति गुप्ता ,सीमा पांडेय,कोमल कुमारी,रीना मेहता, समृद्धि के साथ साथ कई अन्य भक्त गण मौजूद रहें।