तख्त साहिब साम्प्रदायिक सौहार्द का केंद्र: महबूबा मुफ़्ती
6/25/2023 08:59:00 am
0
पटना सिटी,( बृजेश गोस्वामी) : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेका। जहां पर दरबार साहिब में ग्रंथी ज्ञानी बलदेव सिंह ने गुरुघर का आशीष सिरोपा दिया। इस दौरान गुरु महाराज के बचपन से जुड़े पवित्र वस्तुओं व शस्त्र का दर्शन कराया गया। मुफ़्ती ने गुरुवाणी का भी श्रवण किया। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने तख्त साहिब की ऐतिहासिकता से अवगत कराते हुए कमेटी की ओर से प्रतीक चिह्न् देकर पूर्व सीएम का अभिनंदन किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुघर में आकर सुकून मिला है। तख्त साहिब साम्प्रदायिक सौहार्द का केंद्र है। यहां हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई का समभाव है। तख्त साहिब में पूर्व सीएम का स्वागत अधीक्षक दलजीत सिंह, कांग्रेस नेता राजेश शुक्ला टिल्लू, अशोक गिरी, महाकान्त राय समेत अन्य लोगों ने किया।