पटना : भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने महाराष्ट्र व देश के दिग्गज नेता छगन भुजबल से मुलाकात की और बिहार आने का निमंत्रण दिया। श्री छगन भुजबल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री माली के बिहार आने के निमंत्रण को स्वीकार किया। पृथ्वी कुमार माली ने बताया कि छगन भुजबल माली समाज के एक सशक्त नेता हैं। माली समाज के सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कराने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हमारा प्रयास है कि माली समाज के भीतर समाजिक व राजनीतिक चेतना प्रदान कर उन्हें राजनीति में समुचित भागीदारी दी जाए। श्री माली ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने समाज के सभी अग्रणी नेताओं से समर्थन की अपील की है, ताकि माली समाज भी बिहार में अपनी सशक्त राजनीतिक पहचान बना सके।