वहीं इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार जी समाज में सबको साथ लेकर चलते हैं और बिहार की 12 करोड़ जनता की भलाई में लगे हैं। उन्होंने कहा कि ये आदरणीय मुख्यमंत्री का समाज के प्रति समर्पण ही है कि उनके कामों से प्रभावित होकर आज समाज के कई लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं, जो पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि श्री शिवजी सिंह सेवानिवृत्ति के बाद हमेशा लोगों के दुख दर्द को कम करने में शामिल रहे हैं इसलिए लोगों में इनकी काफी मजबूत पैठ है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि श्री शिवजी सिंह के साथ उनके दर्जनों समर्थकों ने भी जद(यू) की सदस्यता ग्रहण की है और उनकी पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने से जद(यू) को काफी मदद मिलेगी और पार्टी मजबूत होगी।