भारतीय जन परिवार पार्टी बिहार में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए माली समाज को एकजुट करने में प्रयासरत है। जिसका त्वरित लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में दिखेगा। महागठबंधन ने कभी भी माली समाज के हित में कोई सार्थक प्रयास नहीं किया है, जिसका खामियाजा महागठबंधन को भुगतना पड़ेगा। प्रधानमंत्री की तुलना में विपक्षियों में कोई दम नहीं दिखता। जैसै जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आयेगा, विपक्षी तराजू पर मेंढ़क की भांति नजर आयेंगे। प्रेस वार्ता में सुधीर कुमार मालाकर, प्रवक्ता संतोष यादव, विनोद भक्त माली, चंदन झा, और मुन्ना मालाकार उपस्थित थे.
भारतीय जन परिवार पार्टी ने विपक्षी एकता को बताया कुर्सी के लिए अवसरवादिता
6/24/2023 03:42:00 pm
0