Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

ग्रामीणों के आवा-जाही की रोड नही बनने से आक्रोश


कटोरिया,( विजय आनंद) :कटोरिया प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत दमोदरा पंचायत के बहदिया गांव से राय टोला चिलकारा तक रोड नहीं बनने से इस इलाके के ग्रामीणों में आक्रोश है।यहां के लोगों का कहना हे की इस क्षेत्र के अधिकारीयों से लेकर जीते हुए नेताओं को अनेकों बार इस गांव में गुजरने वाले रोड की समस्याओं से अवगत कराया लेकिन दुर्भाग्य वश अभीतक ये रोड नही बन पाया है।जिनसे इस क्षेत्र के सभी ग्रामीण ठगा हुआ महसूस करते है।इस क्षेत्र के ग्रामींणो का कहना हे जो भी नेता जीतते हें वो इस गांव की दुर्दशा पर ध्यान नहीं देते है।जिनसे हम सभी ग्रामीण दुखी है।बताते चलें कि ये रोड बहदिया मोंड़ से राय टोला चिलकारा तक जाती है।जिनकी लम्बाई चार किलोमीटर हें जिनसे इस क्षेत्र के दर्जनों गावों के ग्रामीण बांका या कटोरिया जाने के लीए गुजरते है।

जिनमे से मुख्य सरूवा,चिलकारा, नावाडीह,ललमटिया,मोहपत्ता,सठियारी,भितीया,बेलोनी आदी गांव शामिल है।जिनमे से मुख्य गांव बहदीया के वार्ड संख्या दो से तीन के रोड मे किचड़ ही किचड़ भरा पड़ा है।जहां के ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुस्किल हो गया है।यहां के वार्ड सदस्य मोहरिल अंसारी के साथ सभी ग्रामीणों का कहना हे आने वाले चुनाव तक रोड नहीं बनने से वोट बहिष्कार किया जायगा। जिनमे सामिल मधु मांझी,छेदी मांझी, जगदीश मांझी, दिनेश मांझी, बिछो ठाकुर, बिश्वानाथ ठाकुर, गुल्ली ठाकुर, अनिता देवी,फुलमनी देवी,रूकमनी देवी,बीरेन्द्र यादव, राजकुमार यादव, ईजराल अंसारी, इंतीयाज अंसारी,योगेश कुमार,पवन कुमार,जयंत कुमार मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom